Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ducati Multistrada 1260 Enduro Launched in India - Sabguru News
होम Business Auto Mobile Ducati Multistrada 1260 Enduro भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

Ducati Multistrada 1260 Enduro भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

0
Ducati Multistrada 1260 Enduro भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और अन्य फीचर्स
multistrada-enduro
multistrada-enduro
Ducati Multistrada 1260 Enduro

नई दिल्ली। बाइक निर्माता दिग्गज कंपनी दुकाती की Multistrada 1260 Enduro भारत में लॉन्च हो गई है। मल्टीस्ट्रेडा रोमांचक पर्यटन के शौकीनों के लिए मुफीद है। कंपनी ने बयान में कहा कि इस बाइक में पहाड़ी रास्तों और पर्यटन के लिहाज से जरूरी क्षमताओं और सुविधाओं को बढ़ाया गया है। Ducati इंडिया ने अपनी एडवेंचर-टूरिंग मोटरसाइकिल के ऑफ-रोड वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये रखी है।

Ducati Multistrada 1260 Enduro में नया इंजन के साथ नए फीचर्स और नया इलेक्ट्रॉनिक सूट दिया है। भारतीय बाजार में Ducati Multistrada 1260 Enduro का सीधा मुकाबला BMW R 1250 GS और Triumph Tiger 1200 XCx से होगा। इसमें बेहतर राइडिंग को लेकर कई फीचर्स मिलते हैं। भारत में यह रेड और सैंड कलर दो कलर वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है।

2018-ducati-multistrada-1260-enduro-
5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले

कीमत और अन्य फीचर्स जानिए-
Multistrada 1260 Enduro में पावर के लिए 1,262 सीसी Testastretta DVT (Ducati Variable Timing) इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9,500 आरपीएम पर 156 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,500 आरपीएम पर 127 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

दुकाती मल्टीस्ट्राडा 1260 एन्ड्यूरो में ट्विन एलईडी हेडलाइट्स, विंड स्क्रीन और दुकाती मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ 5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले को ब्लूटूथ के माध्यम से बाइक राइडर अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकता है। दुकाती की इस ऑफ रोड अडवेंचर बाइक के फ्रंट में 19 इंच और रियर में 17 इंच के पहियें दिए गए हैं।

इसमें 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) का नया और एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक पैकेज दिया है जो Bosch कॉर्नरिंग ABS, Ducati कॉर्नरिंग लाइट्स और Ducati Wheelie Control को कंट्रोल करता है। इसमें 30-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जो एक बार फुल करने पर 450 किलोमीटर का रेज देता है।

नई Multistrada 1260 Enduro राइड बाई वायर (Ride By Wire) और चार राइडिंग मोड्स के साथ आती है। इन ड्राइविंग मोड्स में Sport, Touring, Urban और Enduro शामिल है।ग्राहक इसे Delhi-NCR, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्ची, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद के डीलरशिप्स पर जाकर बुक कर सकते हैं।साथ ही इसके वेरिएंट की बात करें तो एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके Sand वेरिएंट की कीमत 20.23 लाख रुपये है। बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है।