अजमेर। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर व मण्डलों पर मालखेड़ी-गुना रेलखण्ड के मध्य मलखेड़ी-महादेवखेड़ी स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण केअनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 18573, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 10.11.22 व
17.11.22 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 18574, भगत की कोठी-विशाखापट्टनम रेलसेवादिनांक 12.11.22 व
19.11.22 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 10.11.22 व 17.11.22 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर रेलसेवा दिनांक 12.11.22 व 19.11.22 को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 07.11.22 व 14.11.22 को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा दिनांक 10.11.22 व 17.11.22 को रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 20971, उदयपुर-शालीमार रेलसेवा दिनांक 12.11.22 को रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 20972, -शालीमार-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 18009, सांतरागाछी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 11.11.22 को रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 18010, अजमेर-सांतरागाछी रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 20471, पुरी-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 20472, बीकानेर- पुरी रेलसेवा दिनांक 16.11.22 को रद्द रहेगी।
13. गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी।
14. गाडी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 14.11.22 को रद्द रहेगी।
15. गाडी संख्या 02181, रीवा-ंउचयउदयपुर स्पेषल रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी।
16. गाडी संख्या 02182, उदयपुर- रीवा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.11.22 को रद्द रहेगी।
17. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 14.11.22को रद्द रहेगी।
18. गाडी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 15.11.22 को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 16.11.22 व 17.11.22 को जबलपुर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग कटनी मुरवाड़ा-बीना मालखेड़ी-महादेवखेड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुरवाड़ा-बीना मालखेड़ी-बीना-महादेवखेड़ी होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा जो दिनांक 16.11.22 व 17.11.22 को अजमेर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग महादेवखेड़ी-बीना मालखेड़ी-कटनी मुरवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महादेवखेड़ी-बीना-बीना मालखेड़ी-कटनी मुरवाड़ा होकर संचालित होगी।
इन ट्रेनों का जवाई बांध स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव
रेलवे प्रशासन की ओर से रेल यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा कैंट-साबरमती-आगरा कैंट व ग्वालियर-साबरमती-ग्वालियर रेलसेवाओं का जवाई बांध स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के
अनुसार
1. गाडी संख्या 12547, आगराकैंट-साबरमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 4 दिन) रेलसेवा दिनांक 03.11.22 से आगराकैंट से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जवाईबांध स्टेशन पर 07.11 बजे आगमन एवं 07.13 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12548, साबरमती-आगराकैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 4दिन) रेलसेवा दिनांक 6.11.22 से साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जवाईबांध स्टेशन पर 21.11 बजे आगमन एवं 21.13 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 22548, साबरमती-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 3 दिन) रेलसेवा दिनांक 4.11.22 से साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जवाईबांध स्टेशन पर 21.11 बजे आगमन एवं 21.13 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22547, ग्वालियर-साबरमती एक्सप्रेस (सप्ताह में 3 दिन) रेलसेवा दिनांक 05.11.22 से ग्वालियर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जवाईबांध स्टेशन पर 7.11 बजे आगमन एवं 07.13 बजे प्रस्थान करेगी।
नोटः-उपरोक्त रेलसेवाओं का ठहराव छह माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात बढाया भी जा सकता है।