सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही जिले के प्रमुख व्यावसायिक शहर शिवगंज में गुरुवार से फिर 6 दिन का लॉक डाउन की घोषणा की गई है।
स्थानीय प्रशासन को वहां पर दो दिन पहले एक व्यापारी की कोरोना से मृत्यु के बाद ये कदम उठाना पड़ा। लेकिन व्यापारी की मृत्यु के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत लॉक डाउन इसलिए नहीं किया कि ऐसा करने से दुकानों और काम करने वाले लोगों के घरों पर चले जाने से सेम्पलिंग नहीं हो पाती। दो दिन में मुख्य बाजार के प्रतिष्ठानों के सभी लोगों के सेम्पल लेने के बाद उपखण्ड अधिकारी ने कल से 6 दिन का लॉक डाउन किये जाने की घोषणा कर दी है।
-दो दिनों में लिए 1300 सेम्पल
उपखण्ड अधिकारी भागीरथ कुमार ने बताया कि दो दिन में मुख्य बाजार के व्यापारियो और स्थानीय लोगों के युद्ध स्तर पर सेम्पल लिए गए। सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि दो दिन में करीब 1300 सेम्पल ले लिए हैं। मंगलवार को 615 और बुधवार को करीब 675 के सेम्पल कलेक्ट किये गए हैं।
-8 पॉजिटव केस मिले
गुरुवार सुबह तक शिवगंज शहर से लिये गये 600 सेम्पल की रिपोर्ट आ चुकी थी, इनमे से 8 पॉजिटिव आये और शेष 592 नेगेटिव। सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार ने सबगुरु न्यूज को बताया कि बुधवार सुबह तक शिवगंज के 165 सेम्पल की रिपोर्ट आ गई थी। ये सभी नेगेटिव आई हैं। ये रिपोर्ट मंगलवार को कलेक्ट किये गए 615 सेम्पल में से थी।
-व्यापारी की मौत ने डाला टेंशन में
दो दिन पहले शिवगंज में जिस मृत व्यापारी को कोरोना संक्रमित पाया गया था वो काफी मिलनसार बताये जाते हैं। स्थानीय व्यापारी और प्रशासन इस बात को लेकर टेंशन में हैं कि ये संक्रमण और नहीं फैल जाए।
लेकिन, शिवगंज में चिंता का विषय ये भी है कि वहां पर अनलॉक शुरू होते ही लोग इतनी निश्चिंतता से घूमने लगे जैसे वो लोग कोरोना को चीन की फ्लाइट में बैठा कर लौटे हैं। खासकर युवा तो बिल्कुल भी मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग पालने में विश्वास नहीं कर रहे।
-शादी ब्याह वालों के ऑर्डर पर ये करना होगा
उपखण्ड अधिकारी ने सबगुरु न्यूज को बताया कि अभी शादी का सीजन शुरू हो गया है। शिवगंज में शादी की काफी खरीददारी होती है। जिन लोगों ने सूट, कपड़े आदि बनने के आर्डर दिए हैं उन्हें शादी के लिए पहले से ही बुक कपड़े आदि देने की अनुमति दिए जाने की व्यवस्था की गई है।
-सबसे बड़ी दिक्कत ये
दरअसल, शिवगंज में सिरोही जिला ही नहीं बल्कि पाली, जालोर और जोधपुर जैसे जिलों से भी ग्राहक आते हैं। अब यहां के बाजार में संक्रमण कहाँ से आया या यहां से कौन संक्रमण लेकर गया ये पता लगाना मुश्किल काम हो गया है। इसकी ट्रेकिंग के लिए लॉक डाउन से पहले बाजार में सेम्पलिंग पर विशेष ध्यान दिया गया। जिससे यदि कोई इनमें पॉजिटिव आता है तो उनमें सम्पर्क।में आने वाले लोगों को ट्रैक किया जा सके।