सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही में पीएचईडी और रुडिप सामूहिक रूप से जिला मुख्यालय पर सरकार और जनता के 41 लाख रुपये तबाह कर देंगे और बदहाल व्यवस्था कुछ भी नहीं कर पाएगी।
रुडीप और पीएचईडी के अधिकारियों द्वारा जनधन को पहुंचाए गए इस नुकसान का कोई हर्जा-खर्चा इन अधिकारियों से वसूलने की कोई व्यवस्था बनी भी नहीं है।
-हर गली में होगा ये नुकसान
सिरोही जिला मुख्यालय में सीवेज लाइन और पाइपलाइन के नेटवर्क बिछाने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अंतिम बजट में हुई थी। इसके लिए राशि जारी करने की घोषणा वर्तमान सरकार ने अपने पिछले बजट में की थी। पानी की जो पाइपलाइन बिछाई गई हैं वह भी पूर्ववर्ती सरकार के समय की बताई जा रही है। जो कोर्ट केस के कारण अटकी हुई थी।
जिला मुख्यालय पर बैधनाथ कॉलोनी के अलावा राजमाता धर्मशाला से पुराने विवेकानंद स्कूल, हाउसिंग बोर्ड, शाहजी की बाड़ी, घांची वाड़ा, महाकाली नगर, मघवालवास, आदर्श नगर मार्ग समेत कई इलाको में इस 41 लाख रुपये के बजट को खपाने की कवायद की गई है। सबसे खास बात यह कि इन पाइपलाइनों को उसी जगह बिछाया गया है जहां पर सीवेज लाइन डालने का डिजायन पहले से ही तैयार हो चुका है।
-हो जाएगा इस कमी का भी पटाक्षेप
आम तौर पर पानी की पाइपलाइनों को तीन फीट की गहराई में लगाया जाता है। यही प्रावधान है। लेकिन, सबगुरु न्यूज ने यह पाइपलाइन बिछते समय दक्षिणी मेघवालवास, राजमाता धर्मशाला मार्ग, आयुर्वेदिक चिकित्सालय से नीलवणी चौक मार्ग पर जब इनकी गहराई नापी थी तो कई जगह यह तीन फीट से भी कम गहराई पर थी।
इस संदर्भ में पीएचईडी के जेईएन का कहना था कि जब हम नापेंगे तो एमबी में इसी के हिसाब से पैसे देंगे। लेकिन, जिस तरह से इन पाइपलाइनों को सीवेज लाइन के ही रास्ते में डाला गया है उससे इन सबको उखाड़ कर बाहर करना होगा। ऐसे में कम गहराई पर ही पाइप बिछाने के मामले में फिजीकल वेरीकेशन की संभावना भी नहीं रहेगी।