डरबन। दक्षिण अफ्रीका का डरबन शहर 2023 विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। 1939 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन अफ्रीकी महाद्वीप में किया जा रहा है।
डरबन ने इसकी मेजबानी के लिए 2017 के मेजबान देश डसेलडोर्फ को अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) के सदस्यों द्वारा 90-39 के वोटों के अंतर से हराया। डरबन पहला दक्षिण अफ्रीकी शहर तथा महाद्वीप का काहिरा के बाद 81 वर्षों में दूसरा शहर है जो इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
आईटीटीएफ के उपाध्यक्ष खलील अल-मोहानदी ने कहा, हम विश्व चैंपियनशिप फाइनल के प्रारूप में होने बदलावों का लाभ देख रहे हैं जिसे अगले साल से लागू किया जाएगा। इससे दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से बोली लगाने वाले और अधिक देश जुड़ेंगे।
दक्षिण अफ्रीका इसके अलावा 2023 नेटबॉल विश्व कप का भी आयोजन करेगा जिसकी बोली पिछले साल केपटाउन ने जीती थी।