कोलकाता । पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा के उदघाटन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में दु्र्गोत्सव का उदघाटन कर इस वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत की। बनर्जी ने इस मौके पर प्रत्येक को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने पंडाल बनाने वाले कारीगरों को भी बधाई दी।
उन्होंने कहा, “ धर्म निजी होता है लेकिन पर्व सबके लिए है। आजकल समूचे विश्व से लोग पश्चिम बंगाल आते हैंं और यहां दुर्गापूजा महोत्सव में सहभागी होते हैं। यह इलाका बहुत सुंदर बना है , जिसका श्रेय आपको है। हमारा नया स्लोगन ‘ सेव ग्रीन, स्टे क्लीन ’ है। ” हर साल की तरह विभिन्न दुर्गापूजा आयेाजन समितियों ने अपने पूजा पंडालों के उदघाटन के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है।