Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
युज़वेंद्र चहल मामले में जेम्स फ़्रैंकलिन से गुप्त पूछताछ करेगा डरहम काउंटी क्लब - Sabguru News
होम Sports Cricket युज़वेंद्र चहल मामले में जेम्स फ़्रैंकलिन से गुप्त पूछताछ करेगा डरहम काउंटी क्लब

युज़वेंद्र चहल मामले में जेम्स फ़्रैंकलिन से गुप्त पूछताछ करेगा डरहम काउंटी क्लब

0
युज़वेंद्र चहल मामले में जेम्स फ़्रैंकलिन से गुप्त पूछताछ करेगा डरहम काउंटी क्लब

लंदन। भारतीय लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल के साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगने के बाद डरहम काउंटी क्लब अपने मुख्य कोच जेम्स फ़्रैंकलिन से पूछताछ करेगा। हालांकि इस प्रक्रिया को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

डरहम ने क्रिकइंफ़ो को बताया कि हम इस घटना से वाक़िफ़ हैं और उनसे बात करेंगे। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में एक चैट-शो के दौरान चहल ने 2011 के आईपीएल दिनों में मुंबई इंडियंस के अपने सीनियर साथियों फ़्रैंकलिन और ऐंड्रयू साइमंड्स पर शारीरिक दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।

चहल ने कहा था कि ये दोनों खिलाड़ी उनके हाथ-पैर बांधकर, मुंह में टेप लगाकर, उन्हें अकेले कमरे में छोड़कर चले गए थे और वह रात भर ऐसे ही रहे। ऐसा चैंपियंस लीग फ़ाइनल जीत के जश्न के दौरान हुआ था। चहल ने बताया कि दोनों खिलाड़ी उस वक़्त काफ़ी नशे में भी थे।

चहल ने कहा कि वे नशे में इतने धुत थे कि मुझे खोलना ही भूल गए। सुबह होटल का सफ़ाई कर्मचारी आया और उसने कुछ लोगों को बुलाकर मुझे खोला। बाद में लोगों ने इस घटना को एक मज़ाकिया कहानी के रूप में पेश किया। इस घटना के बाद दोनों ने मुझसे कभी भी माफ़ी नहीं मांगी। हाल ही में चहल ने एक और दावा किया था कि उन्हें एक खिलाड़ी ने नशे की हालत में होटल के 15वें माले से लटकाया था।

उल्लेखनीय है कि फ़्रैंकलिन को 2019 में डरहम का मुख्य कोच और क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया था। वह 2011 से 2013 के बीच मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और 25 मैच खेले थे।