नयी दिल्ली | विदेशी बाजारों में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर ठीक-ठाक मांग रहने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा। सप्ताह के दौरान दालों, गेहूं, चने और चीनी में नरमी में देखी गयी जबकि गुड़ के भाव बढ़ गये।
तेल-तिलहन : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जुलाई वायदा 16 रिंगिट की तेजी में सप्ताहांत पर 2,416 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। मई का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.10 सेंट की बढ़त में शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर 31.55 सेंट प्रति पौंड बोला गया।स्थानीय बाजार में सोया रिफाइंड ,सोया डिगम, मूंगफली तेल,तिल तेल, सरसों तेल ,बिनौला तेल,चावल छिलका तेल और पाम ऑयल के भाव टिके रहे।
सप्ताहांत पर बिनौला तेल 7,400, सरसों तेल 7,800, मूँगफली तेल 8,500, चावल छिलका तेल 6,400, तिल तेल 9,000, सोया रिफाइंड 6,950, सोया डिगम 6,750, पाम आॅयल 7,400, वनस्पति 8,352-10,030 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।
सप्ताहांत पर अखाद्य तेलों में अरंडी 7000, अलसी 8600, महुआ 6500, नीम 8500, चावल छिलका 4400, एसिड आॅयल 4500, चाय केटी 5500 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा। तिलहनों में सरसों 5000-5100, तिल सफेद 6000-6500, तिल लाल 5500-6000, खली सरसों 2000-2100, बिनौला 2000-2200 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।