अजमेर। राजस्थान के अजमेर में धूल के गुबार से आज दिनभर जीवन अस्त व्यस्त हो गया और शाम पांच बजे बाद शहर में हल्की फुल्की बरसात का दौर शुरू हो गया। बारिश से मौसम में ठंडक हो गई।
बताया जा रहा है कि पश्चिमी विशोभ का असर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ अजमेर में भी पड़ा है। बीती अर्धरात्रि बाद से ही धूलभरी आंधी और बादल छाए रहे। यह क्रम आज दिनभर चला।
शाम को मेघ गर्जन और बिजली की गड़गड़ाहट के बीच बरसात का सिलसिला शुरू हुआ। जिससे जन जीवन प्रभावित होने के साथ साथ नुकसान की आशंकाएं भी जताई जा रही है। हालांकि अजमेर शहर में इतनी तेज बारिश नहीं है लेकिन जिले के अन्य क्षेत्रों से बरसात का आकलन आना बाकी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के सीमावर्ती जिले जैसलमेर से रेत का तूफान उठा और जोधपुर होते हुए अनेक स्थानों पर इसने अपना असर दिखाया। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जगहों पर अंधड़ और उसके बाद बारिश से किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा। विभाग के अनुसार मंगलवार को भी जयपुर एवं भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में धूलभरी आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है।