Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
DUSU Election Voting today counting of votes on September 13 - Sabguru News
होम Delhi DUSU चुनाव: मतदान आज, 13 सितंबर को होगा उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

DUSU चुनाव: मतदान आज, 13 सितंबर को होगा उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

0
DUSU चुनाव: मतदान आज, 13 सितंबर को होगा उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
DUSU Election Voting today, counting of votes on September 13
DUSU Election Voting today, counting of votes on September 13
DUSU Election Voting today, counting of votes on September 13

दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए आज वोटिंग है। डीयू प्रशासन ने चुनाव के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे बिना किसी हंगामा के मतदान करें। इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से अध्यक्ष पद के लिए अक्षित दहिया दावेदारी पेश कर रहे हैं तो एनएसयूआई से चेतना त्यागी मैदान में हैं। वहीं, AISA से दामिनी कैन किस्मत आजमा रही हैं।

उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी की ओर से प्रदीप तंवर, एनएसयूआई की ओर अंकित भारती और AISA की ओर से अफताब आलम मैदान में हैं। एबीवीपी ने योगिता राठी, एनएसयूआई ने आशीष लांबा और AISA ने विकास कुमार को सचिव पद के उतारा है। प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को छात्र संगठनों ने जोरशोर से प्रचार किया। रात 8 बजे तक प्रचार बंद हो जाता है, लेकिन मंगलवार को छुट्टी के चलते कैंपेनिंग देर तक चलती रही।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीद है कि दोपहर बाद से नतीजे आने शुरू हो जाएंगे।