द हेग। नीदरलैंड्स के साइकिलिंग एथलीट जेले वान गोरकोम दुर्घटना में चोटिल होने के बाद कोमा में हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 27 वर्षीय गोरकोम ने रियो ओलम्पिक खेलों के रजत पदक जीता था। अर्नहेम के पास पापेंडाल में राष्ट्रीय खेल केंद्र में प्रशिक्षण के दौरान बुधवार को वह दुर्घटना का शिकार हो गए।
रॉयल डच साइकिलिंग यूनियन वेबसाइट में दिए बयान में कहा गया इस दुर्घटना के बाद गोरकोम को अस्पताल ले जाया गया। उनकी पसलियां टूट गई हैं और चेहरे पर भी चोट लगी है।
बयान में कहा गया कि इस दुर्घटना में उनके सिर में भी चोट लगी है और यकृत, गुर्दो पर भी प्रभाव पड़ा है।