Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Dutee chand 59th national open athletics championship record - Sabguru News
होम Sports Other Sports दुती चंद ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता गोल्‍ड मेडल

दुती चंद ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता गोल्‍ड मेडल

0
दुती चंद ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता गोल्‍ड मेडल
dutee chand 59th national open athletics championship record
dutee chand 59th national open athletics championship record
dutee chand 59th national open athletics championship record

भारत की शीर्ष महिला धावक दुती चंद ने एक और रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया है। दुती चंद (Dutee Chand)ने शुक्रवार को 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (National Open Athletics Championship) में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर महिला 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

दुती ने स्पर्धा के सेमीफाइनल में 11.22 सेकेंड के समय से इस साल अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप में 11.26 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वह पिछले रिकॉर्ड में रचिता मिस्त्री के बराबर थीं। दुती की इस रेस के साथ ही उनकी टोक्यो ओलंपिक में क्लालिफाई करने की उम्मीदों को भी पर लग गए हैं।

गौरतलब है कि 100 मीटर दौड़ की स्पर्धा में ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने के लिए 11.15 सेकंड का समय निकालना होता है। दुती ने पहले 11.26 सेकंड का समय निकाला था और अब 11.22 सेकंड का समय निकाला है।

वहीं दूसरी तरफ ओडिशा के ही अमिया कुमार मलिक पुरुषों की 100 मीटर स्पर्धा में 10.46 सेकेंड के समय से पहले स्थान पर रहे। मलेशिया के जोनाथन अनाकनेयपा ने रजत और पंजाब के गुरिंदरवीर सिंह ने कांस्य पदक जीता।