बेंगलूरु। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय रसायन एवं उवर्रक मंत्री सदानंद गौडा ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर)- कांग्रेस गठबंधन सरकार यदि विधानसभा में बहुमत खो देती है तो भाजपा राज्य में वैकल्पिक सरकार बनाएगी।
गौडा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा 2018 में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी और यदि राज्य की जद (एस)-कांग्रेस सरकार गिरती है तो भाजपा वैकल्पिक सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में गठबंधन सहयोगियों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पद से हटने का मन बना चुके थे लेकिन कुछ अदृश्य हाथ बीच में आ गए और उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि केन्द्र राज्य के समग्र विकास के लिए सभी तरह के सहयोग प्रदान करेगा। हम सभी गैर भाजपा शासित राज्य सरकाराें के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध कायम करेेंगे।