सूरत। गुजरात में सूरत शहर के पांडेसरा क्षेत्र में मंगलवार को एक डाइंग मिल में आग लग गयी जिसमें प्रिंटिंग मशीनें जलकर खाक हो गयीं।
अग्निशमन कर्मी ने बताया कि वसंत डाइंग मिल की दूसरी मंजिल पर सुबह किसी कारण से अचानक आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान वहां रखे प्रिंटिंग मशीन तथा अन्य सामान जलकर खाक हो गया लेकिन हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
एक अन्य घटना में सोमवार की रात महिधरपुरा इलाके में हुयी, जहां विवाह समारोह में पटाखे फोड़े जा रहे थे। इसी दौरान पटाखा रॉकेट से चौथे मंजिल के एक मकान में आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने दमकल की एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच कर लगभग आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया। दुर्घटना में कसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।