Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
E-Rikshaw: Government of Bengal will share rural unemployed
होम Headlines ग्रामीण बेरोजगारों को बांटेगी ई-रिक्शा: बंगाल सरकार

ग्रामीण बेरोजगारों को बांटेगी ई-रिक्शा: बंगाल सरकार

0
ग्रामीण बेरोजगारों को बांटेगी ई-रिक्शा: बंगाल सरकार
E-Shiksha Government of Bengal will share rural unemployed
E-Shiksha Government of Bengal will share rural unemployed
E-Shiksha Government of Bengal will share rural unemployed

SABGURU NEWS | कोलकाता, पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में ग्रामीण इलाकों के बेराजगार युवकों को ई-रिक्शा वितरित किये जाने की योजना शुरू की है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश स्व-सहायता समूह और स्व-रोजगार विभाग ने इस योजना की शुरुआत की है।

भाभी देवर पकडे गए रूम में ये हरकत करते हुए || देखिये ये वीडियो

स्वामी विवेकानंद स्वनिर्भर कर्मसंस्थान प्रकल्प(SVSKP) के जरिये ग्रामीण बेरोजगार युवकों को ई-रिक्शा प्रदान किये जायेंगे। पहले चरण में 500 ई-रिक्शा उपलब्ध कराये जायेंगे।

इस लड़के ने सभी के सामने खोले लड़की के कपडे || देखिये ये वीडियो

राज्य सरकार ई-रिक्शा की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कंपनियों से पहले की चर्चा कर चुकी है। स्व-सहायता समूह विभाग इस योजना के क्रियान्वयन के संबंध में पंचायत विभाग के साथ समन्वय बनाये हुए है।

सरकार का कहना है कि पर्यावरण के लिए अनुकूल बैटरीचलित ई-रिक्शा के वितरण से ग्रामीण इलाकों में परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो