मंगलवार शाम को अचानक आए भूकंप से पाकिस्तान में तबाही मच गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई है। शुरुआती खबरों के मुताबिक पीओके में भूकंप से 5 लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की खबर है। भूकंप से सड़कें टूट गई और गाड़ियां पलट गईं।
मिली जानकारी के मुताबिक, पीओके के मीरपुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित जातलां में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है। भारत में पाकिस्तान से सटे जम्मू-कश्मीर में भूकंप की सबसे ज्यादा तीव्रता थी।
वहीं, भूकंप के तेज झटकों से पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी झटके लगे। भारतीय समयानुसार शाम 4:31 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। पाकिस्तान के मीरपुर में बड़े नुकसान की खबरें मिल रही हैं।