नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वे के अनुसार भूकंप का केन्द्र ताजिकिस्तान की राजधानी खोरुख के दक्षिण में 96 किलोमीटर की गहराई में था।
सूत्रों के अनुसार अपराह्न 16:14 बजे आए भूकंप के झटके कुछ सेकेंड तक महसूस किए गए। इससे घबराकर लोग घरों और कार्यालयों से बाहर आ गए।
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने भी बताया कि दिल्ली सहित उत्तर भारत के अनेक क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जम्मू क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कांगड़ा घाटी में भी झटके आए।