Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
today 21 july earthquake jaipur rajasthan-राजस्थान जयपुर में भूकम्प के झटके | 4.5 मैग्नीट्यूड - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान जयपुर में भूकम्प के झटके | 4.5 मैग्नीट्यूड

राजस्थान जयपुर में भूकम्प के झटके | 4.5 मैग्नीट्यूड

0
राजस्थान जयपुर में भूकम्प के झटके | 4.5 मैग्नीट्यूड
earthquake-jaipur-rajasthan
earthquake strikes Mount Abu
earthquake जयपुर

जयपुर। राजस्थान में जयपुर, अजमेर, किशनगढ़ सीकर और कुछ अन्य स्थानों पर शुक्रवार 21-July-2023 सुबह करीब 4 बजके 9 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। जयपुर में भूकंप के कारण के कारण लोगों में हडकंप मच गया।

जयपुर सबगुरु न्यूज़ के अनुसार करीब सुबह 04.09 बजे अचानक घरों के दरवाजे और खिड़कियां खड़कने लगीं। इस पर लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अब तक जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जयपुर के आसपास के इलाकों में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए। इससे घबराहट से लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकम्प का असर कुछ सेंकंडों तक ही रहा।

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान विधानसभा में इस सम्बन्ध में अपना वक्तव्य देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जयपुर जिले में सुबह 4:09 बजे से 4:31 बजे के मध्य सबसे ज्यादा 4.4 रिएक्टर स्केल तीव्रता का भूकम्प प्रात: 4:09 बजे आया जिसका केन्द्र बिन्दु जयपुर के भांकरोटा में गुलमोहर गार्डन रहा। भूकम्प का दूसरा झटका सुबह 4:22 बजे महसूस किया गया, जिसका केन्द्र बिन्दु मानपुर बालाजी, रेनवाल मांझी रहा एवं इसकी तीव्रता 3.1 थी।

उन्होंने बताया कि भूकम्प के तीसरे झटके का केन्द्र बिन्दु भांकरोटा के पिंक पर्ल फन फेयर वाटर पार्क के पास रहा जो कि सुबह 4:25 मिनट पर महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 3.4 रही जबकि भूकम्प का चौथा झटका सुबह 4:31 मिनट पर महसूस किया गया, जिसका केन्द्र बिन्दु शिवम रिसॉर्ट, सारंगपुरा रहा एवं इसकी तीव्रता 2.5 रही।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के सम्बन्ध में वृहद् स्तर पर सूचनाओं के माध्यम से आमजन को जागरुक किया जाता है। साथ ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बचाव के उपाय बताए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष शासन सचिवालय जयपुर में तथा सभी जिला कलेक्टर कार्यालयों में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जो हर समय क्रियाशील रहते हैं। इसके अतिरिक्त आपदाओं के नियंत्रण के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा नागरिक सुरक्षा की टीमें तैनात रहती हैं।

earthquake-jaipur-rajasthan
earthquake-jaipur-rajasthan

जून 2019 में आया था’ माउंट आबू में भूकंप का जबरदस्त झटका, खुले में भागे थे लोग

राजस्थान के ए​कमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बुधवार देर शाम भूकम्प का जबरदस्त झटका आया। झटका इतना तेज था कि मकानों की छतों पर लगे टीन शेड गूंजने लगे। तेज आवाज ने लोगों को भयभीत कर दिया। गुजरात के पालनपुर, खेडबह्म, अहमदाबाद आदि जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

नक्की बाजार में दुकानों और नक्की के किनारे बैठे पर्यटक जहां भागकर सड़कों पर आ गए वहीं स्थानीय लोग भी घरों से बाहर खुले स्थानों पर जमा हो गए। भूकम्प के ये झटके माउंट आबू के अलावा पिंडवाड़ा, सरूपगंज, आबूरोड में भी आए बताए जा रहे हैं।

रात करीब 10.31 पर माउंट आबू अचानक दहल गया। क्षेत्र में जबरदस्त भूकम्प के झटके ने लोगों को दहला दिया। आबूरोड पिंडवाड़ा, सरूपगंज में भी ये झटके महसूस किए।

भूकंप के झटके से शांत पड़ी नक्की झील के पानी में भी तेज कम्पन्न नजर आया। झटके के कारण टिन शेड के पतरो की भयंकर आवाज ने क्षेत्र को गूंज दिया। लोग घरों से बाहर आ गए।भूकम्प से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।