अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। सूत्रों के अनुसार यह भूकंप शाम करीब सात बजे आया जिसकी रिएक्टर पैमाने पर 4.7 तीव्रता मापी गई है। भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। कई ग्रामीण इलाकों में यह झटके काफी तेज महसूस किए गए जबकि अलवर शहर में भी करीब 5 से 7 सेकंड के झटके महसूस किए गए।
इससे आमजन में भय व्याप्त हो गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। पिछले तीन माह से लगातार आ रहे भूकम्प के झटकों से आमजन सहम गया। जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी गई 4.7 मापी गई है। हरियाणा के गुरुग्राम भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है।
राजस्थान में अलवर-बहरोड़ तक झटके महसूस किए गए। अलवर के अलावा जयपुर, हरियाणा के कई शहर एवं उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में झटके महसूस किए गए।