नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। भूकंप के झटके सुबह करीब आठ बजे आये।
मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गयी। इसका केंद्र उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में 28.9 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.3 पूर्वी देशांतर पर जमीन के छह किलाेमीटर नीचे था। भूकंप के झटकों से कुछ स्थानों पर लोग सहम गये। अभी तक जान-माल के नुकसान के बारे में कोई सूचना नहीं है।