पहोआ। अमरीका के हवाई प्रांत के सबसे बड़े द्वीप में रिक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता के जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के कारण द्वीप पर स्थित किलाऊ में ज्वालामुखी से लावा निकलते देखा गया जो आवासीय क्षेत्रों में फैल गया। इसके कारण सैकड़ों लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर हो गए हैं।
अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग(यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं। भूकंप के ताजा झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई जिससे भारी तबाही फैल सकती है।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र ने बताया भूकंप का केन्द्र ज्वालामुखी के दक्षिण तट पर स्थित था। भूकंप के कारण पहोआ शहर का समुदाय केन्द्र की इमारतें झूल रहीं थी। लावा फैलने से शहर के दो निकासी केन्द्र में से एक को खाली करवाना पड़ा।
हवाई के गवर्नर डेविड इग ने आपातकालीन सहायता प्रदान करने के लिए हवाई राष्ट्रीय गार्ड को सक्रिय कर दिया है और अभी तक किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है।