Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पूर्वी चंपारण : ईंट-भट्टा चिमनी में विस्फोट से 9 लोगों की मौत, 16 घायल - Sabguru News
होम Bihar पूर्वी चंपारण : ईंट-भट्टा चिमनी में विस्फोट से 9 लोगों की मौत, 16 घायल

पूर्वी चंपारण : ईंट-भट्टा चिमनी में विस्फोट से 9 लोगों की मौत, 16 घायल

0
पूर्वी चंपारण : ईंट-भट्टा चिमनी में विस्फोट से 9 लोगों की मौत, 16 घायल

मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के ईंट-भट्ठा चिमनी में विस्फोट में 9 मजदूरों की मौत हो गई तथा 16 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि नरिरगीर गांव स्थित ईट-भट्ठा में चिमनी में शुक्रवार की देर शाम विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए। घायलों को रक्सौल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है।

सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक ने आज घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

मोदी ने जताया शोक, अनुग्रह राशि की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में हुई दुर्घटना में आठ लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों तथा घायलों के लिए सहायता की घोषणा की है।

मोदी ने ट्विटर पर एक संदेश में इस घटना पर शोक-संवेदना प्रकट की। उन्होंने इस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपए और इस घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

मोदी ने ट्वीट किया कि मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में हुई दुर्घटना में आठ लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।