नई दिल्ली। संसदीय सचिव के रूप में लाभ के पद धारण करने के लिए निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने की सिफारिश की है।
कांग्रेस द्वारा जून 2016 में की गई एक शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति को अपनी राय दे दी है। संविधान के अनुसार राष्ट्रपति निर्वाचन आयोग की सिफारिश के आधार पर कार्रवाई करने के लिए बाध्य हैं।
निर्वाचन आयोग की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सूत्रों ने कहा है कि आयोग की सिफारिश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दी गई है।