नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी बीआर तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी नेता मेनका गांधी के सुल्तानपुर में दिए गए आपत्तिजनक भाषण पर संज्ञान लिया है।
प्रदेश मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी है। सूत्रों के मुताबिक सुल्तानपुर के जिला चुनाव अधिकारी ने इस मामले में मेनका गांधी को नोटिस जारी किया है।
गौरतलब है कि मेनका गांधी ने कथित रूप से चुनाव प्रचार में मुस्लिम मतदाताओं से कहा था कि अगर वे उनके पक्ष में मतदान नहीं करेंगे तो वह उनका काम नहीं करेंगी।