नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मशीनों की ढुलाई में लापरवाही बरतने के आरोप में जिले के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) एनके सिंह को निलंबित कर दिया है।
वाराणसी में एडीएम को ईवीएम के रखरखाव और ढुलाई की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उपायुक्त चंद्रभूषण कुमार ने एक प्रेसवार्ता बताया कि ईवीएम मशीनों की ढुलाई संबंधित प्रक्रिया का पालन न करने के मद्देनजर एडीएम के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें गलत हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
कुमार ने कहा कि गुरुवार को होने वाली मतगणना की निगरानी के लिए अधिकारी भेजे जा रहे हैं। मेरठ के लिए दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी और वाराणसी के लिए बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि डाक मतपत्रों की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी तथा यह संपन्न होने तक जारी रहेगी।