नयी दिल्ली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर आर्थिक मंदी की स्थिति को छिपाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि असलियत पर पर्दा डालने की बजाय सरकार को इससे निपटने के प्रयास करने चाहिए।
वाड्रा ने ट्वीट किया, “किसी झूठ को सौ बार कहने से झूठ सच नहीं हो जाता। भाजपा सरकार को ये स्वीकार करना चाहिए कि अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक मंदी है और उन्हें इसे हल करने के उपायों की तरफ बढ़ना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है और इसकी जानकारी सबको है इसलिए मीडिया मैनेजमेंट के जरिये इसे छिपाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा “मंदी का हाल सबके सामने है। सरकार कब तक हेडलाइन मैनेजमेंट से काम चलाएगी?”
गौरतलब है कि दो दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी आर्थिक मंदी को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया था और मिलकर इसके समाधान का रास्ता निकालने का सुझाव सरकार को दिया था।