Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ED attached properties in Sirohi under money laundring act - Sabguru News
होम Himachal ईडी ने अटैच की सिरोही जिले में ये सम्पत्ति

ईडी ने अटैच की सिरोही जिले में ये सम्पत्ति

0
ईडी ने अटैच की सिरोही जिले में ये सम्पत्ति
ईडी द्वारा किया गया ट्वीट।
ईडी द्वारा किया गया ट्वीट।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने सिरोही जिले में सरूपगंज के भारजा में माधव विश्वविद्यालय से सम्बद्ध मानव भारती सेवा संस्थान के डायरेक्टर राजकुमार राणा और उनके परिवार की सम्पत्ति को अटैच कर लिया है। ईडी के डायरेक्टर ने ट्वीट करके इस सूचना को सार्वजनिक किया।

ईडी के डायरेक्टर ने ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी दी कि एनफोर्समेंट विभाग ने फर्जी डिग्रियों के प्रकरण में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मानव सेवा चेरिटेबल सन्स्थान के डायरेक्टर राजकुमार राणा और उनके परिवार से जुड़े लोगों की सम्पत्ति जब्त की है। उन्होंने ट्वीट में बताया कि हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में इनसे जुड़ी जमीन, रिहायशी मकान, व्यावसायिक भवन, एफडीआर अटैच की जैन जिनकी कुल लागत करीब ₹194.17 करोड़ रुपये है।

मानव भारती सेवा चेरिटेबल संस्थान के डायरेक्टर राजकुमार राणा ने सिरोही जिले के सरूपगंज तहसील में माधव यूनिवर्सिटी खोली हुई है। ये निजी विश्वविद्यालय है। हिमाचल प्रदेश में मानव सेवा संस्थान से जुड़ी मानव भारती यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री घोटाले के तार यहां से भी जुड़े हुए हैं।

सरूपगंज स्थित सब रजिस्ट्रार ऑफिस भावरी के सब रजिस्ट्रार ने बताया कि ईडी ने राजकुमार और उनके परिजनों से जुड़ी सम्पत्ति अटैच करने की सूचना दी है। ईडी इस तरह की सूचना इसलिए देती है कि अटैच की गई सम्पत्ति का बेचान उनकी एनओसी मिलने से पहले ना हो।

हिमाचल प्रदेश में सोलन के पास स्थित लाडो गांव में मानव भारती विश्विद्यालय स्थित है। इसके खिलाफ वहां की पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं। इन दो प्रकरणों में से एक प्रकरण रेगुलेटरी कमीशन की शिकायत पर तथा दूसरा बिना चेक की हुई आंसर शीट मिलने पर दर्ज किया था। एसपी सोलन की अगुवाई में पूरे प्रकरण में एसआईटी गठित की गई थी।

जांच के दौरान 30 हार्ड डिस्क, आंसर शीट और पेन ड्राइव कब्जे में लिए थे। इस जांच के दौरान सोलन पुलिस ने मानव भारती की सिस्टर कन्सर्न सरूपगंज स्थित माधव यूनिवर्सिटी की भी खाली और बिना चेक की हुई आंसर शीट बरामद की थी।

हिमाचल में फर्जी डिग्री मामले में सियासत तपी हुई है। वहां की विधानसभा में भी ये प्रकरण छाया रहा था। छात्रों ने भी आन्दोलन किया हुआ है। पुलिस ने डायरेक्टर राजकुमार राणा, के अलावा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को भी गिरफ्तार किया था।