कोझीकोड। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को केरल के वेंगेरी पंचायत के मलूरकुन्नू में पूर्व विधायक केएम शाजी की पत्नी आशा शाजी के स्वामित्व वाले घर और लगभग 25 लाख रुपए की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया।
ईडी ने ट्वीट किया कि भ्रष्टाचार के एक मामले में पीएमएलए 2002 के तहत पूर्व विधायक शाजी की पत्नी आशा शाजी की 25 लाख रुपए की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।
कन्नूर ब्लॉक पंचायत कुडुवन पद्मनाभन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद अप्रैल 2020 में सतर्कता विभाग ने पूर्व विधायक एवं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) नेता की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि शाजी ने अज़ीकोड में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कोर्स की मंजूरी दिलवाने के लिए 25 लाख रुपए लिए थे।
विद्यालय के अधिकारियों को एक शिक्षक से 25 लाख रुपए लिए और उस राशि को शाजी को सौंप दी गई। शाजी उस समय कन्नूर जिले के अझिकोड विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे।
विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो (वीएसीबी ) ने आशा शाजी के स्वामित्व वाली आय से अधिक संपत्ति के संबंध में 2020 में मामला दर्ज किया था। बाद में ईडी ने वीएसीबी से मामला अपने हाथ में ले लिया और उन्होंने आशा को नवंबर 2020 में बयान दर्ज करने के लिए अपने कोझीकोड कार्यालय में बुलाया था।