मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र में शिव सेना के विधायक प्रताप सरनाईक की 11.35 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) से जुड़े धन शोधन मामले में ठाणे में 11.35 करोड़ रुपए की दो फ्लैट तथा जमीन को जब्त करने का आदेश जारी किया। इस मामले से जुड़े संपत्ति की कुल कीमत 3254.02 करोड़ रुपए बताई गई है।
ईडी ने एनएसईएल मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा 30 सितंबर 2013 को दर्ज प्राथमिकी पर एनएसईएल के निदेशकों, प्रमुख अधिकारियों और 25 डिफॉल्टरों के खिलाफ जांच शुरू किया है। इनके खिलाफ निवेशकों को आपराधिक साजिक रचकर एनएसईएल के नाम का झांसा देकर फर्जी दस्तावेज, गोदामों की फर्जी रसीद, फर्जी खाता बनाने के आरोप हैं।
इसके तहत करीब 1300 निवेशकों से 5600 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला है। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि पीएमएलए के तहत किए गए इस कार्रवाई से पता चला है कि विभिन्न निवेशकों से इकट्ठा किए गए धन का दुरुपयोग किया गया है।