सूरत। प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार के आरोपी सूरत पुलिस के पूर्व एएसआई प्रकाश पाटिल की 83 लाख रूपए से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। ईडी अधिकारी ने बताया कि पलसाणा तथा डुंभाल इलाके में पत्नी के नाम से खरीदी गई जमीन आदि को कुर्क किया गया है।
ज्ञातव्य है कि वर्ष 2016 में सूरत जिले में 20 से अधिक लोगों की मौत का कारण बनी जहरीली शराब कांड के बाद पाटिल के अवैध शराब के कारोबारियों से संबंध की बात सामने आई थी। उसके खिलाफ यहां कडोदरा थाने में मामला दर्ज हुआ था। फरारी के बाद उसने पिछले साल फरवरी में समर्पण किया था।