मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉंडरिंग से जुड़े एक मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर से शुक्रवार को पूछताछ की। इस मामले के तार भी पत्र चॉल भूमि घोटाला प्रकरण से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
स्वप्ना पाटकर पूछताछ के लिए समन जारी होने के बाद कुछ दस्तावेजों को लेकर ईडी के कार्यालय पहुंची। इससे पहले ईडी संजय राउत की पत्नी और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति काे अनंतिम रूप से संलग्न कर चुकी है। यह कार्रवाई कुछ जमीन के सौदों से जुडे मनी लॉन्डरिंग जांच के दौरान की गई है।
इस बीच ईडी ने इस मामले में 27 जुलाई को संजय राउत को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। दूसरी ओर राउत लगातार केंद्र की भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का विरोधियों के खिलाफ गलत तरह से इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने इसे प्रतिशोध की कार्रवाई बताया और दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी इल्जाम गलत साबित होंगे।