मुबंई। शिवसेना के नेता संजय राउत से शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नौ घंटे पूछताछ की। ईडी अधिकारियों ने बेलार्ड घाट कार्यालय में राउत से पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार राउत के साथ उनके वकील भी थे। राउत से मुबंई के गोरेगांव क्षेत्र में पत्रास चाल के पुर्नविकास से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी संलिप्तता और इससे जुड़े वित्तीय लेनदेन में उनकी पत्नी वर्षा राउत के शामिल होने से संबंधित कई सवाल पूछे गए।
शिवसेना सांसद ने ईडी कार्यालय में प्रवेश करते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि वह एक निडर व्यक्ति है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में कभी कुछ गलत नहीं किया। राउत ने कहा यह सब राजनीतिक है, जो हमें बाद में पता चलेगा। मैं एक निष्पक्ष एजेंसी में जा रहा हूं और मुझे उस पर पूरा भरोसा है।
राउत ने एक ट्वीट में कहा कि मैं आज ईडी के सामने पेश होऊंगा और जारी समन का मैं सम्मान करता हूं और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करना मेरा कर्तव्य है। मैं शिवसेना कार्यकर्ताओं से ईडी कार्यालय में इकट्ठा नहीं होने की अपील करता हूं।