मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को शिवसेना के विधायक और डेवलपर प्रताप सरनाईक के ठाणे स्थित आवास और दफ्तर पर वित्तीय गड़बडी (मनी लांड्रिग) मामले में सोमवार को छापेमारी की।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत महाराष्ट्र में ठाणे और मुंबई में सरनाईक से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। सरनाईक के पुत्र विहंग और पुरवेश सरनाईक से पूछताछ की और विहंग को ठाणे से हिरासत में ले कर मुंबई के कार्यालय ले गई।
ईडी जब छापा मारने गई तब उसने सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ गई थी। इससे पहले सरनाईक ने रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखा था और उन्होंने अन्वय नाइक आत्महत्या मामले में अर्नब के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की थी।