Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गीतिका हत्याकांड में बरी गोपाल कांडा के आवास पर ईडी का छापा - Sabguru News
होम Breaking गीतिका हत्याकांड में बरी गोपाल कांडा के आवास पर ईडी का छापा

गीतिका हत्याकांड में बरी गोपाल कांडा के आवास पर ईडी का छापा

0
गीतिका हत्याकांड में बरी गोपाल कांडा के आवास पर ईडी का छापा

गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीमों ने हरियाणा के सिरसा से विधायक एवं पूर्व गृह मंत्री गोपाल कांडा के यहां सिविल लाईंस स्थित आवास पर आज सुबह छापा मारा।

ईडी की टीमें सुबह छह बजे कांडा के सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंचीं, लेकिन वहां तैनात सुरक्षा गार्डों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इस पर ईडी टीमों और इनके साथ आई स्थानीय पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने आवास को घेर लिया तथा सुरक्षा गार्डों को अंदर सूचित करने के कहा। पुख्ता जानकारी के उपरांत ही ईडी की टीम कांडा के आवास में दाखिल हुई और छानबीन शुरू कर दी, जो अभी तक जारी है। आवास में अंदर जाने और बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि कांडा, पूर्ववर्ती इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) सरकार में गृहमंत्री थे और वह एक छोटा सा व्यवसाय अपने गांव के पास करते थे, लेकिन देखते ही देखते वह एक बड़े व्यापारी तथा होटल और एमडीएलआर एयरलाईंस के मालिक बन गए।

एयर होस्टेस गीतिका शर्मा की पांच अगस्त 2012 में हुई मौत के मामले में कांडा को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने हाल ही में बरी किया था। गीतिका एमडीएलआर एयरलाईंस में एयर होस्टेस थीं तथा तथा दिल्ली के अशोक विहार स्थित आवास पर मृत पाई गई थीं। आवास से मिले सुसाईड नोट में कांडा पर गम्भीर आरोप लगाए गए थे। बाद में गीतिका की मां ने भी सुसाईड कर लिया था। इस मामले में बरी होते ही कांडा पर अब ईडी का शिकंजा कस गया है।

गोपाल कांडा इस समय अपनी हरियाणा लोकहित पार्टी(हलोपा) के सिरसा से विधायक हैं तथा राज्य की भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे हैं। वह हलोपा के एकमात्र विधायक हैं।