नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एमबीएस ज्वेलर्स तथा मुस्द्दीलाल जेमस एंड ज्वेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और इनके निदेशक सुकेश गुप्ता तथा अनुराग गुप्ता के ठिकानों पर छापे मारकर 149 करोड़ रुपए से अधिक के आभूषण और करीब दो करोड़ रुपए की नगदी जब्त की है।
ईडी ने सरकारी कंपनी एमएमटीसी के साथ धोखाधड़ी के जांच के सिलसिले में इन फर्मों और इनके निदेशकों के खिलाफ 17 अक्टूबर को हैदराबाद और विजयवाड़ा में पांच जगह छापे मारे थे।
ईडी ने गुरुवार को यहां एक बयान में बताया कि सुकेश गुप्ता को 18 अक्टूबर को गिरफ्तार कर उससे अगले दिन हैदराबाद में धन शोधन मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ईडी ने इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा हैदराबाद में दर्ज एक प्राथमिकी के बाद जांच शुरू की है। सीबीआई ने सुकेश और उसकी फर्मों के खिलाफ एमएमटीसी से उधारी पर सोना खरीदने की योजना में कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर धांधली करने के आरोप में मामला दायर किया है। आरोप है कि एमएमटीसी को इससे 504.34 करोड़ रुपएये का नुकसान हुआ।