नई दिल्ली। सरकारी बैंकों से अरबों रुपए के ऋण लेकर फरार कारोबारियो विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के देश विदेश में जब्त 18170.02 करोड़ रुपए और संपत्तियों में से 9371.17 करोड़ रुपए बैकों तथा सरकार को हस्तांतरित कर दिए गए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि इन आरोपियों की जब्त की गई संपत्ति का एक हिस्सा सरकारी बैंकों और केंद्र सरकार को हस्तांतरित कर दिया गया है।
ईडी के अनुसार इन लोगों की 18,170.02 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी जिसमें से 9,371.17 करोड़ रुपए की संपत्ति बैंकों और केंद्र सरकार को हस्तांतरित कर दिए गए हैं।
केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के मामले में धन शोधन निरोधक कानून पीएमएलए के तहत 18,170.02 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी जो बैंकों के कुल बकाये के 80.45 प्रतिशत के बराबर है। बैंकों को हुए नुकसान की भरपाई के उद्देश्य से यह राशि हस्तांतरित की गई है।
ईडी के अनुसार विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने अपनी अपनी कंपनियों के जरिय़े पैसों की हेराफेरी की जिससे बैंकों को 22,585.83 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। ईडी नेइन आरोपियों की 18,170.02 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जिसमें 969 करोड़ रुपए की संपत्ति विदेशों की थी।