नयी दिल्ली | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में चिदम्बरम के खिलाफ बुधवार को लुक आउट नोटिस जारी किया।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदम्बरम की अग्रिम जमानत की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी थी। याचिका खारिज होने के बाद ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की टीमें चिदम्बरम के नयी दिल्ली के जोरबाग स्थित आवास पर गई थीं किंतु वह घर में मौजूद नहीं थे।
ईडी के अधिकारियों ने कहा है कि मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने चिदम्बरम की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी। लुक आउट नोटिस के संबंध में अधिकारियों ने कहा कि यह कदम ऐहतियात के तौर पर उठाया गया है क्योंकि वर्तमान में चिदम्बरम कहां है इसकी जानकारी नहीं है। जांच एजेंसी ने कहा कि आईएनएक्स मीडिया मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए चिदम्बरम की उसके समक्ष मौजूदगी जरुरी है।