मुम्बई । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन (मनी लांड्रिंग) के मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के मुम्बई स्थित परिसरों पर शुक्रवार को छापा मारा।
ईडी ने आज बताया कि उसने वीडियोकॉन समूह के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत के औरंगाबाद स्थित परिसरों पर भी छापा मारा है। ईडी ने गत माह सुश्री कोचर,उनके पति दीपक कोचर, वेणुगोपाल धूत एवं अन्य के खिलाफ धन शोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
कोचर पर आरोप है कि वीडियोकॉन समूह को आईसीआईसीआई बैंक द्वारा रिण दिये जाने के कुछ माह बाद श्री धूत ने उनके पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स में करोड़ों रुपये का निवेश किया। वीडियोकॉन द्वारा आईसीआईसीआई बैंक से लिया गया 3,250 करोड़ रुपये का रिण अब गैर निष्पादित परिसंपत्ति बन चुका है।