Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Edu minister removed his Osd after audio viraled on social media - Sabguru News
होम Breaking सिरोही प्रभारी मंत्री के OSD की दादागिरी, कार्मिक को बोला ‘जींस पहना तो नंगा कर दूंगा’

सिरोही प्रभारी मंत्री के OSD की दादागिरी, कार्मिक को बोला ‘जींस पहना तो नंगा कर दूंगा’

0
सिरोही प्रभारी मंत्री के OSD की दादागिरी, कार्मिक को बोला ‘जींस पहना तो नंगा कर दूंगा’
sirohi circuit house where minister osd meissbehave with employee
sirohi circuit house where minister osd meissbehave with employee

सबगुरु न्यूज-सिरोही। चाय से ज्यादा केतली गर्म। ये कहावत यहां आम है। ऐसा ही कुछ सिरोही में हाल में ही वायरल ऑडियो से पता चल रहा है। कथित रूप से यह ऑडियो सिरोही के प्रभारी मंत्री और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी के ओएसडी का है।

वह इसमें टॉयलेट ठीक नहीं होने के कारण व सिरोही सर्किट हाउस में तैनात संविदा कर्मी अभद्र गालियां देते नजर आ रहे हैं। जितनी शालीनता प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी की सार्वजनिक जीवन में नजर आ रही है, उससे ज्यादा अहंकार और बदतमीजी इस ऑडियो में उनके पीए डॉ जयभारतसिंह की झलक रही है।

गालियों के अलावा वो कार्मिकों के ड्रेस कोड भी डिसाइड करते सुनाई दे रहे हैं। कार्मिक के जींस पहनने में उन्हें आपत्ति है। ऑडियो में वह कार्मिक को धमकाते नजर आ रहे हैं कि यदि अब जींस में दिखा तो उसे सबके सामने नंगा कर देगा।
दरअसल, प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी पिछले तीन दिनों से सिरोही में थे।

उन्होंने यहां पर शक्ति प्रोजेक्ट के तहत बूथ प्रभारियों को प्रशिक्षण दिलवाया। इसी दौरान वह यहां रुके थे। उनके पीए जयभारत भी थे। संभवत: किसी टॉयलेट के ठीक नहीं होने के कारण वह कार्मिक से इस तरह की अभद्रता कर रहे थे और रात को ही आकर टॉयलेट ठीक करने के लिए कह रहे थे, ऐसा नहीं करने पर सारी गर्मी उतारने की धमकी देते रहे।
-विशेषाधिकारी को हटाया
मंत्री के ओएसडी की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे मंत्री के विशेषाधिकारी के पद से हटा दिया गया है। जयभारत सिंह भूगोल के सहआचार्य हैं। जनवरी में ही वह उच्च शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी बने थे। लेकिन, उन्हें यह पद हजम नहीं हुआ और वह सिरोही सर्किट हाउस के संविदा कार्मिक से बदजुबानी कर गए। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के संयुक्त निदेशक ने आदेश जारी करके उन्हें तुरंत जयपुर कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय में उपस्थिति देने के आदेश जारी किए हैं।
~ये बोल बोले मंत्री के ओएसडी
ओएसडी- आज मैंने एक सेकंड वार्निंग दी है

सविंदाकर्मी-जी आ

ओएसडी- मैंने सेकंड वार्निंग देना अभी शाम को

संविदाकर्मी – हा

ओएसडी- ओर फाइनल ओर थर्ड वार्निंग है क्या बोला मैंने

संविदाकर्मी – अच्छा अच्छा

ओएसडी- बोल रहा हूं ना.

सविंदाकर्मी – हा हा

ओएसडी- मैं तेरी है ना औकात भुला दूंगा

संविदाकर्मी – ठीक है सा

ओएसडी- कितने बजे आएगा सुबह

सविंदाकर्मी – सुबह 9:30 से 10:बजे है

ओएसडी- और वह कब करेगा टॉयलेट ठिक

सविंदाकर्मी -मैं बात कर लूंगा
पीडब्ल्यूडी से बोलकर ठिक करवा डुंगह

ओएसडी- पीडब्ल्यूडी छोड़ कितने बजे टाइम बता
सविंदाकर्मी – मेरे बस में नहीं है मैं बात करूंगा

ओएसडी- मैं बोल रहा हूं कितने बजे करेगा मुझे वह मुझे पता नहीं है मैं ऑफिस जाऊंगा तब बात करूंगा अगर यह ठीक नहीं हुआ तो तेरे को मारूंगा मैं सबके सामने पब्लिक जो करना है कर लेना यह लास्ट वार्निंग है

संविदाकर्मी – ठीक है

ओएसडी- साले मजाक समझ रखा है तूने

सविंदाकमी- कोई बात नहीं मैं आपसे बात करूंगा

ओएसडी- अभी क्यों नहीं कर रहा

सविंदाकर्मी – नही आपसे सुबह बात करूंगा

ओएसडी- सुबह कितने बजे आएगा यह टॉयलेट कितने बजे ठीक हो गई पहले यह बता

सविंदाकर्मी – सुबह आते ही पहले वह करवा दूंगा

ओएसडी- आते ही उससे पहले हम निकल जाएंगे

सविंदाकर्मी – तो सुबह कब तक आऊं पिए : तू अभी आजा आधी रात को ही आजा

संविदाकर्मी – सुबह तो नही आ पाऊँगा

ओएसडी- गाड़ी भेज देता हूं..
सविंदाकर्मी – तो अभी आकर करूंगा भी क्या
ओएसडी- (गाली देते हुए) समझ क्या रखा तूने बोल रहा हूं मैं अभी गाड़ी भेज रहा हूं एड्रेस बता मैंने बोला था ना शाम को लास्ट एंड फाइनल वार्निंग कुछ बोल रहा हूं सुनाई दे रहा है क्या तुम्हें

संविदाकर्मी – सुबह करवा दूंगा

ओएसडी- कितने बजे 2:30 बजे में उठता हूं

सविंदाकर्मी – सुबह पीडब्ल्यूडी को फोन करना पड़ेगा

ओएसडी- अभी गाड़ी भेज रहा हूं जल्दी पीडब्ल्यूडी वाले को भी जगा दे.. (गाली देते हुए )तेरी चर्बी तार दूंगा..तेरी पेंट उतार दुगा सबके सामने क्या बोला सबके सामने नंगा..करूंगा

सविंदाकर्मी -ठीक है.

ओएसडी- कितने बजे आएगा

सविंदाकर्मी – 8:00 बजे आऊंगा पिए: में तेरे को औकात दिखा दूंगा की में कौन हूं ( गाली देते हुए)