बीकानेर। राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को प्रदेश में बच्चों में बढ़ रहे कोरोना के प्रभाव को देखते हुए अगले आदेश तक वार्षिकोत्सव समारोह पर रोक लगा दी है।
प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने समस्त संभागीय संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा), समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक.प्रारम्भिक शिक्षा के नाम इस संबंध में आदेश जारी किए है। इसमें उन्होंने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा विधानसभा में चर्चा के दौरान प्रदत्त आश्वासन को भी आधार माना है।
आदेशानुसार राज्य सरकार की आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजनांतंर्गत चयनित विद्यालयों, माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारम्भिक शिक्षा के चयनित विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह-2021 का आयोजन 31 मार्च तक करवाए जाने हेतू निर्देशित किया गया था लेकिन पुन: आज निर्देशित किया जाता है कि शिक्षा मंत्री द्वारा विधानसभा में उक्त आयोजन से सम्बन्धित चर्चा के दौरान दिए गए आश्वासन के क्रम में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह-2021 का आयोजन आगामी आदेशों तक स्थगित किया जाता है।
उधर शिक्षा मंत्री डोटासरा ने विधायकों द्वारा सदन में इन कार्यक्रमों में कोरोना गाइड़लाइन की पालना में बरती जा रही लापरवाही पर उठाए गए प्रश्न के जवाब में सदन को आश्वस्त किया कि प्रदेश में जारी ऐसे सभी आयोजनों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया जाएगा जिसकी पालना में आदेश जारी हो चुके हैं।