Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शिक्षा मंत्री: विशेष शिक्षकों के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील 1 हजार 500 पदों पर भर्ती
होम Breaking राज्य शिक्षा मंत्री: विशेष शिक्षकों के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील 1500 पदों पर भर्ती

राज्य शिक्षा मंत्री: विशेष शिक्षकों के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील 1500 पदों पर भर्ती

0
राज्य शिक्षा मंत्री: विशेष शिक्षकों के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील 1500 पदों पर भर्ती
Education Minister State Government recruits sensitive 1,500 posts for special teachers
Education Minister State Government recruits sensitive 1,500 posts for special teachers
Education Minister State Government recruits sensitive 1,500 posts for special teachers

जयपुर. राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य में विशेष शिक्षकों के 1 हजार 500 पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी।

श्री देवनानी ने आज यहां बताया कि विशेष शिक्षकों के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने विशेष शिक्षकों के 1500 पदों को भरने की पहल की है। इसके तहत लेवल प्रथम में 750 तथा लेवल द्वितीय में 750 शिक्षकों के पदों पर भरने की स्वीकृति प्रदान कर पदों पर भर्ती करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि दिसम्बर से पहले राज्य में 77 हजार 100 पदों पर नवीन नियुक्तियां कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 54 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों, 4500 शारीरिक शिक्षकों, 700 पुस्तकालयाध्यक्ष, 1200 प्रयोगशाला सहायक, 5 हजार व्यख्याताओं, 9 हजार दिव्तीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती हेतु 5 मार्च को तथा 1200 प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भी राज्य सरकार ने स्वीकृति जारी कर पदों को भरने के लिए अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भिजवा दी है।