अजमेर। राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राज्य सरकार दृष्टि बाधित, नेत्रहीन एवं दिव्यांग लोगों के लिए संवेदनशील होकर काम कर रही है।
देवनानी ने रविवार को अजमेर में राजस्थान नेत्रहीन सेवासंघ द्वारा नेत्रहीन बेरोजगारों को सहायता राशि का वितरण के अवसर पर कहा कि दृष्टि बाधित, नेत्रहीन एवं दिव्यांग लोगों के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि नेत्रहीनों से सम्बंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए।
उन्होंने कहा कि विशेष शिक्षा के शिक्षकों की भर्ती भी शीघ्र होगी। शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग के जरिए पदस्थापन एवं स्थानान्तरण में दृष्टि बाधित, नेत्रहीन एवं दिव्यांग लोगों को विशेष वरीयता दी जाएगी। उन्होंने नेत्रहीन सेवासंघ द्वारा उठायी गई समस्याओं के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया।