नई दिल्ली। कोरोना वायरस संबंधी प्रतिबंधों के कारण चीनी बंदरगाह पर फंसे 23 भारतीय नौसैनिकों की वापसी में हुई देरी से अब उनका एमवी जग आनंद पोत 18 जनवरी को जापान के बंदरगाह चिबा तक पहुंचेगा।
अधिकारियों ने बताया कि चिबा बंदरगाह पहुंचने के बाद उन्हें जापान में कोरोना वायरस प्रोटोकॉल से गुजरना होगा और उसके बाद वे घर के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि नौसैनिकों के साथ मालवाहक जहाज एमवी जग आनंद को नौ जनवरी को चीनी बंदरगाह छोड़ना था, लेकिन बाद में इस तिथि को स्थगित कर दिया गया और अब उनके चार दिन बाद जापान पहुंचने की संभावना है।
पहले उनके 14 जनवरी को जापान पहुंचने की उम्मीद थी, हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। चीनी अधिकारियों ने कोरोना वायरस संबंधी प्रतिबंधों का हवाला देते हुए एमवी जग आनंद को बंदरगाह छोड़ने की अनुमति नहीं दी है।
उल्लेखनीय है कि जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया ने गत नौ जनवरी को कहा था कि ये नौसैनिक 14 जनवरी को भारत लौटेंगे। विदेश मंत्रालय ने चीन में भारतीय राजदूत को चीनी समुद्र में दो मालवाहक जहाजों पर फंसे 39 भारतीय नौसैनिकों का मुद्दा उठाने और चीन के उप विदेश मंत्री को जहाजों को बंदरगाह छोड़ने की जल्द मंजूरी देने का आग्रह करने के लिए कहा था।