जयपुर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि सब मिलकर राज्य के विकास एवं उसकी गति को बढ़ाने की दिशा में काम करने के प्रयास किये जायेंगे तथा हर काम संविधान के आधार पर काम किया जायेगा।
मिश्र ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल पद की शपथ लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने इससे पहले जो भी काम किया वह सफलतापूर्वक किया और अब इस पद पर भी संवैधानिक मर्यादाओं की रक्षा करते हुए जन कल्याण के लिए बनी योजनाओं का क्रियान्वयन ढंग से हो रहा है या नहीं, अतिक्रमण तो नहीं हो रहा। चाहे सत्ता, विपक्ष हो मर्यादा का अतिक्रमण ना हो पाये। संवैधानिक प्रमुख होने के नाते गंभीरतापूर्वक देखकर, कैसे किया जा सकता है के प्रयास किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी साथ मिलकर राजस्थान में विकास उन्मुख एवं अग्रसर रहे। राज्य में किसी की भी सत्ता रही हो सबने काम किया और अब सब मिलकर विकास की गति को बढ़ा सके इसके प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि लगता है कि कहीं हानि हो रही है, उसे ठीक करने के प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का असंतुलन को कैसे समाप्त किया जाये, इसके प्रयास भी किये जायेंगे तथा राजनीतिक दल, सत्ता, विपक्ष, सामाजिक संस्थाएं, पत्रकार आदि को सामूहिक रुप से इस दिशा में काम करने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि राज्य में युवा शिक्षा में आगे बढ़े और उद्योग लगाने तथा वे स्वावलंबी कैसे बन सके, इसके प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा एवं विश्व के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लोक परम्पराओं लोकगीत, लोक खान पान आदि पर जोर देने की जरुरत बताई। उन्होंने तीर्थस्थलों के विकास पर जोर देते हुए कहा कि यह भी प्रयास किये जायेंगे कि ये स्थल भी व्यवस्थित हो सके ताकि यात्रियों को कोई तकलीफ नहीं हो।
राज्यपाल ने उन्होंने युवाओं को नशा से बचाने के लिए जागरुकता पैदा करने एवं सब मिलकर इस पर काम करने की बात कही। उन्होंने पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छे कार्य किये है, विशेष रुप से विश्वविद्यालयों में विकास आदि। इन कार्यों को और आगे कैसे बढाया जा सके इस सबंध में प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान का नाम विश्व में स्थापित करने के प्रयास किये जायेंगे।