काहिरा। मिस्र की एक अदालत ने शनिवार को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने और आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने के मामले 30 आरोपियों को 25 साल तक कैद की सजा सुनाई।
मिस्र की सरकार समाचार एजेंसी मेना की रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने 18 दोषियों को 25 साल, आठ को 15 साल और अन्य चार को 10 साल की सजा सुनाई। इन सभी को आईएस में शामिल होने, विस्फोटक रखने और अलेक्जेंड्रिया के समुद्र तटीय प्रांत में एक चर्च को उड़ाने का प्रयास करने का दोषी पाया गया।
अभियोजन पक्ष ने इन सभी पर महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों को लक्षित करने और युद्धग्रस्त सीरिया और लीबिया में आईएस सदस्यों के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने का भी आरोप लगाया।