तखतगढ़। पाली शहर में शुक्रवार देर शाम को चांद नजर आया। चांद दिखने से मोमिनों में खुशी छा गई। सभी ने एक-दूसरे को गले मिल ईद की मुबारकबाद दी। ईद-उल-फितर को लेकर शुक्रवार देर रात तक शहर का बाजार खरीददारों की भीड़ से गुलजार रहा।
ईद को लेकर महिलाएं खुद के लिए और बच्चों के लिए शूज खरीदते दिखी। ईद को लेकर खरीदारी ने जार पकड लिया। रेडिमेड कपड़े, जूते, सेवई, टोपी, इत्र आदि की जमकर खरीदारी हुई।
शनिवार को ईद- उल- फितर को लेकर मुस्लिम कमेटी के द्वारा नमाज के लिए जामा मजिस्द पर रंग-रोगन कर विशेष तरीके से सजाया गया। ईद के दिन नमाजियों की भीड़ को देखते हुए कमेटी की ओर से उनके लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई। इस मौके पर मौलाना उवेश रजा ने नमाज अदा करवाई। कार्यवाहक थाना प्रभारी शेषॎराम मय जाब्ता तैनात रहा। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने कबिस्तान जाकर अपने पूर्वजों की फातिया पढ़कर श्रद्धांजलि दी।