कोटा। राजस्थान के कोटा में ईद- उल -जुहा का त्योहार कल मनाया जाएगा लेकिन वैश्विक कोरोना संक्रमण के कारण इस बार पहले के सालों जैसी रोनक रहने की उम्मीद कम ही है। शहर काजी ने भी मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों से अपने घरों में ही रहकर नमाज अदा करने का आग्रह किया है।
कोटा में हर साल ईद- उल -जुहा और ईद- उल- फितर जैसे प्रमुख मौकों पर किशोरपुरा स्थित ईदगाह में विशेष नमाज होती है जहां इन मौकों पर कोटा शहर भर से हजारों की तादाद में मुस्लिम जन जमा होते हैं और शहर काजी ही यहां नमाज अदा करवाते रहे हैं जिसमें आम तौर पर देश दुनिया में अमन चैन की दुआ की जाती है लेकिन इस बार उम्मीद है कि अमन चैन बनाए रखने के अलावा विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण से मुक्ति की दुआ की जाएगी।
जिला प्रशासन का समूचा फोकस भी ईद के मौके पर किशोरपुरा ईदगाह पर ही रहता है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के अलावा आम तौर पर ऐसे मौकों पर संभागीय आयुक्त, जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक (शहर) सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी, कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी यहां मौजूद रहते हैं और इस कुर्बानी के जज्बे वाले त्योहार पर शहर काजी, नायब काजी सहित अन्य लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हैं।