Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बम की चेतावनी के बाद एफिल टॉवर को कराया गया खाली - Sabguru News
होम World Europe/America बम की चेतावनी के बाद एफिल टॉवर को कराया गया खाली

बम की चेतावनी के बाद एफिल टॉवर को कराया गया खाली

0
बम की चेतावनी के बाद एफिल टॉवर को कराया गया खाली

पेरिस। फ्रांस के सबसे प्रतिष्ठित प्रतीक राजधानी पेरिस स्थित एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की चेतावनी मिलने के बाद शनिवार को कई घंटों के लिए खाली करा लिया गया।

पाकिस्तान अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इस साइट को चलाने वाली संस्था एसईटीई ने कहा कि बम निरोधक विशेषज्ञों और पुलिस ने टॉवर के एक मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां सहित अन्य क्षेत्रों की छानबीन की। एक प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की स्थिति में यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

इस दौरान आगंतुकों को टॉवर की तीन मंजिलों और स्मारक के नीचे के चौक से हटा दिया गया। एक सुरक्षा परिधि स्थापित की गई और लोगों को दूर भेज दिया गया। एक पुलिस सूत्र और एसईटीई ने कहा कि कुछ घंटों बाद अलर्ट हटा लिया गया।

उल्लेखनीय है कि टावर के निर्माण कार्य जनवरी 1887 में शुरू हुआ और 31 मार्च, 1889 को समाप्त हुआ। उस वर्ष के विश्व मेले के दौरान यहां 20 लाख लोग पहुंचे थे।