लेह। केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दो नये मामले सामने आए हैं जिससे यहां कोरोना विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है।
इन आठ संदिग्धों में लद्दाख स्काउट्स का एक जवान भी शामिल है। कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गये जवान के संपर्क में आए सभी जवानों को भी क्वारन्टीन में रखा गया है।
लद्दाख प्रशासन के प्रवक्ता रिगजिन सामफेल ने बुधवार को कहा, हमने 34 नमूनों की जांच की थी जिसमें से दो लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
सूत्रों के मुताबिक लेह में 34 वर्षीय जवान को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह जवान लेह के चुहोट गांव का निवासी है। वह ईरान से भारत लौटे अपने पिता के संपर्क में आया था। उसके पिता 20 फरवरी को एयर इंडिया के विमान से ईरान की तीर्थयात्रा करके भारत लौटे थे और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
कोरोना वायरस के कारण कारगिल प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है।