Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा में पेट्रोल पंप लूटने की साजिश करते आठ बदमाश अरेस्ट - Sabguru News
होम Headlines कोटा में पेट्रोल पंप लूटने की साजिश करते आठ बदमाश अरेस्ट

कोटा में पेट्रोल पंप लूटने की साजिश करते आठ बदमाश अरेस्ट

0
कोटा में पेट्रोल पंप लूटने की साजिश करते आठ बदमाश अरेस्ट

कोटा। राजस्थान में कोटा ग्रामीण पुलिस ने एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे एक गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं।

कोटा ग्रामीण पुलिस के अनुसार रविवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग दीगोद रोड पर एक पेट्रोल पंप को लूटने की साजिश कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करके इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में इन लोगों ने कोटा जिले के सांगोद, दीगोद,बपावर कला और झालावाड़ जिले के खानपुर आदि में चोरी की कई वारदातें करना कबूल किया हैं। पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना हैं।

श्रमिक ने की आत्महत्या

कोटा के अनंतपुरा क्षेत्र में एक श्रमिक के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।पुलिस ने बताया कि अनंतपुरा की और इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कोटा स्टोन की एक फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक सुखाराम का शव रविवार शाम उसके कमरे में छत से लटका हुआ मिला।

मध्यप्रदेश के बालाघाट का मूल निवासी यह श्रमिक इस फैक्ट्री में काफी समय से काम कर रहा था तथा प्रबंधन ने उसे फैक्ट्री परिसर में ही रहने के लिए एक कमरा दे रखा था। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और अभी उसके आत्महत्या कर लेने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। अनंतपुरा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी गई।

सर्प के डस लेने से दो लोग अस्पताल में भर्ती

बूंदी एवं कोटा जिले में सर्प के डस लेने से दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।पुलिस के अनुसार बूंदी जिले के तालेड़ा क्षेत्र में रहने वाले एक किशोर को आज सांप ने डस लिया। क्षेत्र के जलोधी गांव निवासी अमित चौधरी (16) को सुबह उसके घर पर सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे कोटा लाकर एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया।

उधर, कोटा के खेड़ली फाटक निवासी एक युवक को शराब के नशे में सांप को पकड़ने की कोशिश करने पर सर्प ने उसे डस लिया। इसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने आज बताया कि खेड़ली फाटक की नंदा की बाड़ी में रविवार रात किसी के घर में सांप घुस गया था। इस बारे में सूचना मिलने के बाद नशे में धुत्त परशुराम महावर (26) सांप पकड़ने के लिए वहां पहुंच गया और सांप को पकड़ने की कोशिश करने पर उसे सर्प ने उस लिया जिससे वह गाफिल हो गया। बाद में एक दोस्त ने उसे देर एमबीएस अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।